उद्योग मंत्री ने हरोली की पंचायतों को दिए यह तोहफे

Thursday, Jul 06, 2017 - 02:21 PM (IST)

हरोली/ऊना: उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हरोली की पंचायतों को विकास के तोहफे दिए हैं। उन्होंने यहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर विकास प्रोजैक्ट पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं भी सुनीं। उद्योग मंत्री ने कहा कि हरोली का विकास अब एक जनांदोलन का रूप ले चुका है।


सभी पंचायतों को कई तोहफे किए प्रदान
इस विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों को मूलभूत सुविधाओं से लैस करने के अलावा विकास के कई तोहफे प्रदान किए गए हैं और क्षेत्र का कोई भी गांव विकास की गति से अछूता नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए यहां गांव-गांव में जिम खोले जा रहे हैं। अब तक 3 दर्जन से अधिक गांवों में युवाओं को यह सुविधा प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यहां स्वास्थ्य सेवाओं के नैटवर्क में भी लगातार सुधार किया गया है। इतना ही नहीं क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाया जा रहा है, जिसमें अजौली-लालूवाल सड़क 15 करोड़ रुपए से तथा झलेड़ा-बनखंडी-होशियारपुर सड़क 18 करोड़ से चकाचक कर दी गई है जबकि ईसपुर-नगनौली सड़क को बेहतर बनाया जा रहा है।