15 मनरेगा कामगारों को वितरित किए इंडक्शन चूल्हे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 05:02 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): भटियात क्षेत्र की तुनुहट्टी पंचायत में वन विभाग विश्राम गृह में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 15 मनरेगा कामगारों को इंडक्शन चूल्हे वितरित किए गए। समारोह में मुख्य सचेतक एवं विधायक विक्रम सिंह जरियाल ने मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मनरेगा कामगारों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत कामगारों व उनके परिवार के सदस्यों के लिए शिक्षा, चिकित्सा, मातृत्व, विवाह और पैंशन योजना के तहत वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा सबसे पहले महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना का शुभारंभ किया और अब भी सरकार कामगारों की हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार गंभीर है। उन्होंने समारोह में शामिल हुए लोगों से कहा कि वितरित किए जाने वाले इंडक्शन चूल्हे उन कामगारों को आवंटित किए जा रहे हैं। जिनके द्वारा बीते वर्ष अपने मनरेगा में 90 दिन की दिहाड़ी को पूरा किया गया था। ज्यादा से ज्यादा लोग मनरेगा में काम करके अपने तय किए गए दिनों को पूरा करें, ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी लोग ले सकें। समारोह में उपस्थित लोगों ने समस्याओं को विधायक के साथ सांझा किया। कई समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इसके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष भटियात दिव्य चक्षु द्वारा उपस्थित लोगों के साथ अपने विचार व्यक्त करते हुए कई बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News