Watch Video: PM मोदी की प्रत्याशी इंदु गोस्वामी की जुबां से छलका हार का दर्द

Wednesday, Dec 20, 2017 - 12:12 PM (IST)

पालमपुर (संजीव): पालमपुर में विधानसभा चुनाव हार चुकीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्याशी इंदु गोस्वामी की जुबां पर आखिर हार का दर्द छलक ही गया। उन्होंने अपनी हारने की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि मैं बुटेल से नहीं बल्कि अपनों से हारी हूं। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है जबकि हार का प्रमुख कारण संगठनात्मक तालमेल की कमी तथा दिग्गजों के घरों से मिली हार है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस विषय को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा उसमें हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी।


उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि उन्हें भितरघात के कारण हार का सामना करना पड़ा है। इंदु गोस्वामी ने कहा कि उन्हें मात्र 7 दिन का समय चुनावों के लिए मिला। काफी समय तक लोगों को यही लग रहा था कि शायद पालमपुर का टिकट बदल जाए या फिर प्रवीण शर्मा के नाम पर सहमति बन जाए, जिस कारण उनका सही मायनों में प्रचार 2 नवम्बर से शुरू हुआ था तथा मात्र 40 प्रतिशत लोगों के घरों तक ही वह पहुंच पाई थीं लेकिन उसके बावजूद भी बहुत अच्छी स्थिति में रही हैंं। भाजपा नेत्री ने कहा कि जब पूर्व में प्रवीण शर्मा भाजपा के प्रत्याशी थे तो उन्हें 13,000 मत मिले थे जबकि इस बार 20 ,000 मत प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह इस हार को हार नहीं मानती हैं जबकि वोट प्रतिशत बढ़ा है।