पंजाब सीमा पर डेढ़ लाख सहित एक गिरफ्तार

Monday, Nov 06, 2017 - 05:55 PM (IST)

इंदौरा : इंदौरा पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को 1.50 लाख रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने पंजाब सीमा पर स्थित हिमाचल के बरोटा में उक्त व्यक्ति को धर दबोचा। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना इंदौरा के अतिरिक्त प्रभारी सुभाष राणा ने बताया कि एस.पी. कांगड़ा रमेश छाजटा के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनावों के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों पर नाकाबंदी की हुई है। सोमवार को अतिरिक्त थाना प्रभारी सुभाष राणा के नेतृत्व में पुलिस व भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आई.टी.बी.पी.) ने बरोटा नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था कि हाजीपुर (पंजाब) से ठाकुरद्वारा की तरफ एक व्यक्ति स्कूटी (एप्लाइड फॉर) पर आया, जिसकी तलाशी लेने पर उससे 1 लाख 49 हजार 900 रुपए नकद बरामद किए गए। 

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान होशियारपुर पंजाब बताई है
पूछे जाने पर आरोपी उक्त राशि से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपनी पहचान सुखजिंद्र सिंह पुत्र गिरधारी लाल निवासी हाजीपुर जिला होशियारपुर पंजाब बताई है। पुलिस ने उक्त राशि को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।