युवक को बंधक बनाकर पीटने वाले गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2019 - 08:55 PM (IST)

इंदौरा, (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। बता दें कि गत दिवस इंदौरा के मंच क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को बंधक बनाकर पीटा जा रहा था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था और एस.एस.पी. कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एस.एच.ओ. इंदौरा को पीड़ित व उसके साथ मारपीट करने वाले लोगों का पता लगाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस पर हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपियों का पता लगाकर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस बाबत पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि मानत मसीह नामक युवक पुंबला स्थित त्यौड़ा में गली से जा रहा था कि आरोपियों ने उसे चोर कहकर संबोधित करते हुए कहा कि कहां जा रहा है।

पीड़ित की चिकित्सकीय जांच करवाई जा रही

इस पर युवक ने कहा कि वो चोरी नहीं करता है और उसे चोर क्यों कह रहे हैं जिस पर आरोपी उसे खींच कर अपने घर के अंदर ले गए और बंधक बनाकर उससे बुरी तरह मारपीट की। आरोपियों की पहचान तोती पत्नी सरवण, दर्शन पुत्र सरवण निवासी गांव त्यौड़ा, तहसील इंदौरा व विजय उर्फ बाज पुत्र राम स्वरूप निवासी हयातपुर स्थित मुकेरियां के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध पीड़ित की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड विधान की धारा 341, 342, 323, 504, 506, 34 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित की चिकित्सकीय जांच करवाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News