कार्यों की गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा : धीमान

Monday, Jul 01, 2019 - 04:58 PM (IST)

इंदौरा (अजीज/आशीष): इंदौरा में लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय की सौगात के बाद सोमवार को महिंद्रपाल धीमान ने इंदौरा में लोक निर्माण विभाग के पहले अधिशासी अभियंता के रूप में विधिवत कार्यभार संभाल लिया। फिलहाल लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह को एक्सियन कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक रीता धीमान व विधायक राजेश ठाकुर भी मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक्सियन ने कहा कि उनके रैगुलर यहां बैठने से चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

इंदौरा को लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय दिए जाने की घोषणा की

उन्होंने कहा कि चल रहे सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के उसारीकरण के लिए नई कार्ययोजनाएं बनाई जाएंगी, वहीं उन्होंने पहले दिन ही सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं को निर्देश दिए कि सड़कों में बरसात का पानी खड़ा न हो, इस बात को सुनिश्चित किया जाए ताकि नई टारिंग को नुक्सान न पहुंचे। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इंदौरा को लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय दिए जाने की घोषणा की थी। जिसे इस मार्च स्वीकृति मिली थी।

Kuldeep