रप्पड़ गांव सील, आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध, सभी प्रवेश स्थानों पर पुलिस का पहरा

Monday, Apr 06, 2020 - 10:19 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): गत दिवस इंदौरा क्षेत्र के कोरोना पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति के बाद पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। प्रशासन ने जहां उक्त पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति के संपर्क में आए स्थानीय लोगों की पहचान की है, वहीं रप्पड़ गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। एसडीपीओ नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि उक्त गांव के सभी प्रवेश स्थानों को बंद कर दिया गया है और वहां पुलिस का 24 घंटे पहरा लगा दिया गया है। जिसके चलते गांव के किसी भी व्यक्ति के गांव से बाहर जाने और किसी भी व्यक्ति के गांव में प्रवेश करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन ने अब तक 20 ऐसे लोगों की पहचान की है, जिनसे उक्त व्यक्ति निजामुद्दीन से लौटने के बाद संपर्क में आया था और कोरोना वायरस परीक्षण हेतु उन सभी के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भरे जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त उसके संपर्क में आए लोग किन-किन से मिले, इस बारे जांच जारी है, वहीं इससे पहले कफ्र्यू के दौरान सुबह 8 से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीद हेतु दी गई ढील भी इस गांव पर लागू नहीं होगी।

 वहीं डीएसपी ने उपमंडल में व्यक्ति के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने को खतरे की घंटी मानते हुए लोगों को कफ्र्यू का पूरी तरह से पालन करने की अपील के साथ-साथ दो टूक कहा है कि नूरपुर व इंदौरा उपमंडल के उनके अधिकारक्षेत्र में आने वाले किसी भी स्थान पर कल से किसी भी व्यक्ति को अकारण बाहर पाए जाने पर उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा। बता दें कि इंदौरा क्षेत्र के उक्त गांव का एक व्यक्ति 1 फरवरी, 2020 को हिमाचल से तब्लीगी जमात के कार्यक्रम हेतु गाजियाबाद गया था और वहां से 13 मार्च को मरकज निजामुद्दीन पहुंचा और वहां ठहरा। उसके बाद यह व्यक्ति चम्बा के साहु के निकट पलयूर मस्जिद में भी गया और चम्बा से 21 मार्च को घर पहुंचा है। अब प्रशासन ने उसके संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारंटाइन करने के साथ-साथ गांव को सील कर दिया है।

Kuldeep