ट्रेन की चपेट में आने से मंदबुद्धि बालक की मौत

Monday, Mar 02, 2020 - 08:35 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत सोमवार को हुई एक दुर्घटना में एक 10 वर्षीय मंदबुद्धि बालक की मौत हो गई। दुर्घटना इंदौरा की रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी के तहत जालंधर-जम्मूतवी रेलमार्ग पर ढांगू स्थित गेट संख्या 147 पर हुई। बताया जा रहा है कि बालक मंदबुद्धि था और इस कारण उसे ट्रेन के आने का पता न चला और वह मालगाड़ी की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल पठानकोट पहुंचाया गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी अतिरिक्त प्रभारी रुपेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व साक्ष्य जुटाए। रेलवे पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया था। लेकिन ज़ख्मों के ताव न सहते हुए उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया और रेलवे पुलिस के पहुंचने से पहले ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी अतिरिक्त प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान शिवकुमार पुत्र स्व. किशोरी लाल, निवासी ढांगू, निकट फूलों वाली माता मंदिर, तहसील व जिला पठानकोट के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर शव गृह में रख दिया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है व कल पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Kuldeep