टोल की पर्ची कटवाने को कहा तो पीट डाला टोल कर्मी

Saturday, Mar 09, 2019 - 08:02 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत लड़ाई-झगड़े व मारपीट का एक मामला दर्ज हुआ है। घटना मीरथल-काठगढ़-इंदौरा मार्ग पर स्थित टोल टैक्स बैरियर की है जिसमें टोल की पर्ची काटने को लेकर टिप्पर मालिक व अन्य लोगों ने गुंडागर्दी दिखाते हुए टोल कर्मी को धुन दिया व उसे घायल कर दिया। इस बारे किसी व्यक्ति ने पुलिस हैल्पलाइन पर फ ोन कर मामले की सूचना दी। मामले के संदर्भ में थाना इंदौरा प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम से इस बारे सूचना मिली। जिस पर ए.एस.आई. मनजीत सिंह व पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए। पुलिस को दिए अपने बयान में शिकायतकत्र्ता टोल कर्मी रणजीत सिंह पुत्र नानक सिंह निवासी गांव मीरथल पंजाब ने बताया कि वह टोल टैक्स बैरियर पर टोल कर्मी के रूप में सेवाएं देता है और जब वह ड्यूटी पर था तो एक व्यक्ति टिप्पर लेकर आया और उसे जब पर्ची कटवाने के लिए रोका गया तो उसने कहा कि वे टोल नहीं देते हैं।

और कहा कि आगे से उनकी गाड़ी मत रोकना

लेकिन जब उसे कहा गया कि टोल लगेगा तो वह टिप्पर लेकर वापस चला गया और कुछ ही देर बाद टिप्पर का मालिक राम सिंह निवासी चक्कन व एक अन्य व्यक्ति ने आकर लड़ाई-झगड़ा व मारपीट कर उसे लहूलुहान कर घायल कर दिया तथा कहा कि आगे से उनकी गाड़ी मत रोकना। पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदौरा में लाकर प्रथमिक उपचार दिया। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 323, 341 व 506 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। 

Kuldeep