1 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त सहित एक गिरफ्तार

Monday, Oct 08, 2018 - 10:58 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): जिला में नशे के खिलाफ  छेड़े विशेष अभियान के तहत स्टेट नारकोटिक सेल की टीम ने भद्रोया टू कंडवाल मार्ग पर टोल टैक्स बैरियर से कुछ ही दूरी पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम भुक्की सहित काबू करने में सफ लता हासिल की है। डी.एस.पी. नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली के कोई व्यक्ति भद्रोया क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी के कार्य को अंजाम देने जा रहा है जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टेट नारकोटिक सैल के प्रभारी सब इंस्पैक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित करके भद्रोया टू कंडवाल रोड पर गश्त करने के आदेश दिए। नारकोटिक सैल की टीम जब भद्रोया टोल टैक्स बैरियर से कुछ ही दूर कंडवाल रोड पर गश्त कर रही थी तो उस दौरान एक व्यक्ति घबराकर वापस चक्की खड्ड की ओर भागने लगा और नारकोटिक सैल की टीम को उसकी हरकतों पर शक हुआ और उसको मौके पर धर दबोचा। सैल की टीम द्वारा उसके हाथ में पकड़े गए कैरी बैग की तलाशी लेने पर उसमें 1 किलो 200 ग्राम भुक्की बरामद हुई। आरोपी की पहचान सन्नी कुमार 30 पुत्र राकेश कुमार गांव भद्रोया थाना नूरपुर के रूप में हुई है। नारकोटिक सैल की टीम ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ  मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरूकर दी है ।

Kuldeep