पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हैरोइन, चरस, अफीम व नकदी बरामद

Monday, Jun 10, 2019 - 10:32 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): भदरोया में 3 दिन पहले नशे की ओवरडोज से 2 युवकों की मौत की आशंका के बाद नशा माफिया के सफाए के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में इंदौरा पुलिस ने सोमवार देर शाम मंड इलाके में छापेमारी एक घर में बजरी के नीचे छुपाए नशीले पदार्थ, नकदी व इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मामला थाना इंदौरा की चौकी ठाकुरद्वारा का है। एस.एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंड क्षेत्र में आरोपी देवराज पुत्र बूटा राम निवासी टांडा मोड़ डाकघर ठाकुरद्वारा तहसील इंदौरा के घर में नशीले पदार्थ रखे हुए हैं।

आरोपी को गिरफ्तार कर मुकद्दमा दर्ज कर लिया

सूचना के आधार पर एस.एच.ओ. इंदौरा सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी के घर में दबिश दी। आरोपी इतना शातिर था कि उसने छत पर बजरी का ढेर लगाकर नशीले पदार्थ उसमें छिपाकर रखे हुए थे जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके घर से 45.08 ग्राम हैरोइन चिट्टा, 25.31 ग्राम अफ ीम, 12.08 ग्राम चरस, इलैक्ट्रॉनिक तराजू व 13 हजार 500 रुपए की नकदी बरामद की। पुलिस नशीले पदार्थों की खेप व नकदी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

 

Kuldeep