Kangra: 3 किलाे चरस सहित अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 11:54 AM (IST)
इंदौरा (अजीज): उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत भारी मात्रा में नशीले पदार्थ चरस सहित 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों सहित कुल 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में यह एक महत्त्वपूर्ण सफलता पुलिस को मिली है, जिसमें पुलिस ने जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 54 पर स्थित एक साइबर कैफे के पास नशा तस्करी के आरोप में उक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि बीती शाम पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध गाड़ी और मोटरसाइकिल का उपयोग मादक पदार्थों की तस्करी के लिए किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान गाड़ी नं. जेके 08 एल 1571 और मोटरसाइकिल नं. जेके 08 एन 5726 से कुल 3 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने तस्करी के आरोप में तीन व्यक्तियों क्रमशः करणप्रीत सिंह पुत्र अजीत सिंह, निवासी गांव चंगी, डाकघर मरहीन, तहसील हीरानगर, जिला कठुआ ( जम्मू ), विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर, निवासी समलाना, डाकघर मकड़ाहन, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा व साहिल कुमार पुत्र मैहर चंद, निवासी गांव चक देसा, तहसील मरहीन, जिला कठुआ ( जम्मू ) को गिरफ्तार किया है। परोक्त गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ थाना डमटाल में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20, 25, 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ व वाहनों को कब्जे में ले लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है।
आरोपी विशाल है अभ्यस्त नशा तस्कर
पुलिस के अनुसार आरोपी विशाल कुमार पुत्र कमल किशोर, निवासी समलाना, डा. मकड़ाहन, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा एक अभ्यस्त नशा तस्कर है, जिसे 24 मई, 2024 को भी थाना ज्वाली के अंतर्गत 12 किलो 156 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति जम्मू और हिमाचल में मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम देते रहे हैं, जिन्हें बीती शाम धर दबोच लिया गया। एसपी ने बताया कि भविष्य में भी नशे के कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।