टुल्लू पंप जब्त करने गई विभागीय टीम को जबरन रोका

Friday, Apr 12, 2019 - 06:21 PM (IST)

इंदौरा (अजीज ): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की उडऩदस्ता टीम से कथित बदसलूकी व जबरन रोके रखने का मामला सामने आया है। मामला गांव घेटा का है। इस संदर्भ में विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजेश धीमान ने बताया कि विभाग ने 3 अप्रैल को इस संदर्भ में सूचना जारी की थी कि विभागीय टीम छापामारी अभियान चलाएगी। जिसमें यदि किसी उपभोक्ता द्वारा टुल्लू पंप लगाया हुआ पाया गया तो ऐसे उपभोक्ता का टुल्लू पंप जब्त कर लिया जाएगा और उसका कनैक्शन भी काट दिया जाएगा।

आगे के लिए ऐसा न करने की चेतावनी उक्त उपभोक्ता को दी

इसी सिलसिले में आज जब टीम सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग उपमंडल गंगथ के गांव घेटा गई तो वहा पर एक उपभोक्ता ने टुल्लू पंप लगा रखा था। जब टीम उस पंप को कब्जे में लेने लगी तो न केवल उसने टीम के साथ कथित बदसलूकी की बल्कि टीम के सदस्यों को जबरन वहीं रोक लिया। जिसकी सूचना पुलिस थाना इंदौरा में दी गई और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। राजेश धीमान ने बताया कि विभाग ने टुल्लू पंप जब्त कर लिया है और आगे के लिए ऐसा न करने की चेतावनी उक्त उपभोक्ता को दी गई है। यदि भविष्य में भी किसी ने ऐसा किया तो न केवल टुल्लू पंप जब्त किए जाएंगे बल्कि कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Kuldeep