6 कोरोना पाजीटिव आने पर इंदौरा-पठानकोट सीमा सील

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:26 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पठानकोट स्थित सुजानपुर में एक ही परिवार के 6 अन्य सदस्यों के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर उसके साथ लगते इंदौरा-पठानकोट सीमा को पूर्णतया सील कर दिया गया है। एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन ने बताया कि कुछ दिन पहले पठानकोट की एक महिला की मौत हो गई थी जो कोरोना संक्रमित पाई गई थी। जिसके अन्य पारिवारिक सदस्यों के भी सैंपल भरे गए थे और आज महिला के परिवार के सभी 6 सदस्य पॉजीटिव पाए गए हैं। इंदौरा क्षेत्र के लोगों को आपात स्थिति में अपनी स्वास्थ्य जांच सहित सब्जी लेने के लिए भी विक्रेता पठानकोट ही जाया करते थे लेकिन अब उक्त सीमा को पूर्णतया सील कर आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब जिन लोगों के पहले कफ्र्यू पास भी बने हैं, वे भी पठानकोट नहीं जा पाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News