ब्रिज पर खड़ी महिला का पर्स ले उड़े स्नैचर, गिरफ्तार

Monday, Jan 20, 2020 - 11:32 PM (IST)

इंदौरा, (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत सोमवार को एक महिला से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना इंदौरा-मौकी मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड 42 पर पनियाला ब्रिज नामक स्थान पर हुई। बताया जा रहा है कि महिला इंदौरा में बैंक से हजारों रुपए निकलवा कर वापस अपनी भतीजी के साथ स्कूटी पर वापस आ रही थी और उक्त स्थान पर अभी रुके ही थे कि शातिर काले रंग के बिना नंबर अंकित किए पल्सर मोटरसाइकिल पर आए और महिला का पर्स छीन कर मोटरसाइकिल पर बडूखर की तरफ  भाग निकले। पर्स में हजारों की नकदी व महिला का मोबाइल भी था। जिस महिला से यह घटना हुई वह समीपवर्ती गांव मलाहड़ी की रहने वाली है।

आरोपियों को जंगल के पास धर-दबोचा

वहीं इस संदर्भ में पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान, एएसआई बलवीर सिंह व मानद मुख्य आरक्षी रक्षपाल पठानिया की टीम, जो क्षेत्र में गश्त पर थी, सूचना मिलते ही स्नैचर की तलाश में बडूखर मार्ग पर उनका पीछा करने निकले। पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस चौकी रे व फतेहपुर में भी दी गई और लोगों को भी पल्सर पर काले रंग के नकाब डाले स्नैचर के भागने बारे सूचित किया गया। महिला के पर्स में 5 हजार रुपए से अधिक की नकदी व हजारों रुपए का मोबाइल भी था। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को रात लगभग 9 बजे के करीब गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि स्नैचर को पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत पड़ते गांव सुनाहरा के निकट मोहाड़ नामक स्थान पर जंगल के पास धर-दबोचा। आरोपियों की पहचान रमेश सिंह (29) निवासी गांव राजाखासा व रजत सिंह (22) निवासी गांव मदोली के रूप में हुई है। एसडीपीओ नूरपुर डा. साहिल अरोड़ा ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाना इंदौरा लाया जा रहा है तथा उनके विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 382ए, 34 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज किया जा रहा है।

Kuldeep