बार एसोसिएशन इंदौरा ने क्यों निकाली रैली, जानिए

Monday, Feb 11, 2019 - 07:30 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): सोमवार को बार एसोसिएशन इंदौरा ने एसोसिएशन के प्रधान संदीप सेहरा के नेतृत्व में एक रैली निकाली। प्रधान संदीप सेहरा ने बताया कि बार काऊंसिल ऑफ इंडिया ने 5 हजार करोड़ रुपए की अधिवक्ता वर्ग के लिए चैंबर्स, चिकित्सा सुविधा एवं 5 वर्ष से कम कार्यकाल के अधिवक्ताओं के लिए मासिक 10 हजार रुपए सटाइफंड एवं 65 वर्ष से कम आयु वर्ग में आकस्मिक निधन पर 50 लाख रुपए राहत राशि परिजनों को दिए जाने की व्यवस्था, अक्षम व वृद्ध अधिवक्ताओं के लिए पैंशन व पारिवारिक पैंशन की व्यवस्थाएं जरूरतमंद अधिवक्ताओं के लिए भूखंड आदि मागों को लेकर अपना मांगपत्र जो केंद्र सरकार को सौंपा है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन इंदौरा के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

 

Kuldeep