भारत-पाक युद्ध के योद्धा को 53 वर्ष बाद मिला ये सम्मान, बेटा बोला-पिता की देश सेवा पर गर्व है

Thursday, Jun 07, 2018 - 06:30 PM (IST)

हमीरपुर: वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले पटनौण पंचायत के ल्यूगड़ गांव के शहीद सैनिक नायब सूबेदार जय गोपाल को युद्ध के 53 वर्ष बीतने के बाद उसके परिजनों को रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा मैडल भेजा गया। शहीद सैनिक नायब सूबेदार जय गोपाल ने वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध में भाग लिया था तथा ड्यूटी के दौरान वर्ष 1975 में उनकी अचानक मौत को गई थी। वहीं सैनिक जय गोपाल की पत्नी निर्मला देवी की भी वर्ष 1998 में मौत हो गई है। उनके पीछे 3 बेटे और 1 बेटी है। जब शहीद सैनिक के बेटे राजीव ठाकुर जोकि पटनौण पंचायत का प्रधान हैं, को अपने स्व. पिता का 53 वर्ष बाद रक्षा मैडल मिला तो वह भावुक हो गए।


वर्ष 1965 के सैनिकों को सम्मान देश के लिए प्रेरणादायक
उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पिता की देश सेवा पर गर्व है तथा उनका मैडल देखकर गर्व महसूस कर रहा हंू। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही आज वर्ष 1965 के सैनिकों को भी केंद्र की सरकार सम्मान दे रही है जोकि देश के लिए प्रेरणादायक बात है। उन्होंने बताया कि उनके पिता भारतीय सेना के ई.एस.ई. में कार्यरत थे तथा आज ही उन्हें सिकंदराबाद ई.एस.ई. सैंटर से भेजा गया यह मैडल मिला है।

Vijay