इंडियन टेक्नोमेक कंपनी का महाघोटाला- 6 हजार करोड़ लेकर मालिक विदेश फरार (Video)

Monday, Mar 05, 2018 - 05:27 PM (IST)

नाहन(सतीश): इनकम टैक्स घोटाले में फसी इंडियन टेक्नोमेक कंपनी के बड़े पैमाने पर घोटाले सामने आए है। जानकारी के मुताबिक कंपनी का मालिक करीब 6 हजार करोड़ रुपए डकार कर विदेश भाग गया है। इस कंपनी ने जहां हिमाचल सरकार को करीब 2100 करोड़ का चूना लगाया है। वही बैंक ऑफ बड़ौदा के 2300  करोड़ आयकर विभाग के करीब 1000 करोड़ के अलावा श्रम विभाग, बिजली बोर्ड समेत कई विभागों को करोड़ों का चूना लगाया है।
इस मामले को सरकार ईडी को सौंपने की तैयारी कर रही 
आबकारी एवं कराधान विभाग की जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। राज्य सरकार अब इस मामले को ईडी को सौंपने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी हवाई जहाज के पुर्जे बनाने के कारखाने चलाती थी। जिसकी एक यूनिट सिरमौर जिला की पोंटा साहिब में भी स्थापित है। घोटाले का यह मामला साल 2014 में उजागर हुआ था। जिसके बाद कम्पनी के काले कारनामे लगातार उजागर होते गए ।