इंडियन टैक्नोमैक घोटाला: CID हाईकोर्ट के आदेशों पर करेगी कार्रवाई

Tuesday, Aug 13, 2019 - 10:40 AM (IST)

नाहन (साथी): इंडियन टैक्नोमैक बेनामी जमीन मामले हिमाचल से ही जुड़े हैं। सी.आई.डी. अब हाईकोर्ट के आदेशों पर बेनामी जमीनों की खरीद-फरोख्त के सभी 18 मामलों को लेकर जमीन खरीदने व बेचने वालों पर शिकंजा कसेगी। उधर, आबकारी एवं कराधान विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद 2100 करोड़ का टैक्स वसूलने को लेकर 200 बीघा क्षेत्र में फैले कं पनी के विशाल परिसर को नीलामी के कगार पर ला खड़ा किया। 

हाईकोर्ट के आदेशों पर अब कं पनी परिसर की नीलामी की तारीख तय हो चुकी है। इधर, अब सी.आई.डी. ने 18 बेनामी मामलों की सूची हाईकोर्ट में रखी है। कंपनी के प्रबंधकों ने बेनामी खरीद-फरोख्त के तहत करीब 183 बीघा जमीन क रोड़ों में खरीदी। सी.आई.डी. के मुताबिक टैक्नोमैक परिसर के आसपास व साथ लगते गांवों में भी बेनामी जमीनें खरीदे जाने के मामलों का पता चला है। बेनामी जमीनों के कायदे-कानून को ताक पर रख समझौते किए गए। ऐसे में शिकं जा बेचने वालों पर भी कसेगा।

 

Ekta