इंडियन टैक्नोमैक महाघोटाला: ED और CID को HC में स्टेटस रिपोर्ट रखने के आदेश

Tuesday, Jul 09, 2019 - 11:57 AM (IST)

नाहन (साथी): इंडियन टैक्नोमैक महाघोटाले में हाईकोर्ट द्वारा केंद्रीय जांच एजैंसी ई.डी. व राज्य सी.आई.डी. को स्टेटस रिपोर्ट रखने के आदेश देने के बाद इन दोनों जांच एजैंसियों पर दबाव बढ़ा है। इंडियन टैक्नोमैक महाघोटाले में दोनों जांच एजैंसियां लंबे अरसे से अपने तरीकों ये रिकॉर्ड जुटाने में लगी हैं। राज्य सी.आई.डी. तो टैक्स घोटाले में वर्षों से जांच में लगी है लेकिन अभी तक इस मामले में ठोस कुछ हाथ नहीं लगा है। अब जांच को लेकर हाईकोर्ट द्वारा ई.डी. और सी.आई.डी. की जिम्मेदारी तय करने से उम्मीद बंधी है। 

दोनों जांच एजैंसियों को आदेश दिए गए हैं कि आगामी 12 जुलाई को पेश होकर पिछले 2 साल में जांच के दौरान कम्पनी की जिन सम्पत्तियों का पता चला, उनका रिकॉर्ड बयान हल्फिया के जरिए अदालत में पेश किया जाए। महाघोटाले का मुख्य आरोपी इंडियन टैक्नोमैक कंपनी का सी.एम.डी. रहा राकेश शर्मा आज भी फरार बताया जा रहा है, जोकि विदेश में हो सकता है।



 

Ekta