इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की नीलामी से पहले परिसर का जायजा लेने पहुंचे खरीददार

Thursday, Sep 05, 2019 - 10:03 PM (IST)

नाहन: इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के करीब 6000 करोड़ रुपए के घोटाले में हाईकोर्ट के आदेशों पर पांवटा ब्लॉक में स्थित इंडियन टैक्नोमैक कंपनी के 200 बीघा में फैले परिसर की हाईकोर्ट की निगरानी में 19 सितम्बर को बोली लगेगी। नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही अब देश के कई भागों से कंपनी परिसर को खरीदने की इच्छुक पार्टियां परिसर का जायजा लेने वीरवार को पहुंची हैं। नीलामी प्रक्रिया में साइट विजिट के 2 दिन 5 व 6 सितम्बर तय हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग के मुताबिक वीरवार को देश के कई राज्यों की पार्टियों ने नीलामी को लेकर सम्पर्क किया है।

टैक्नोमैक कंपनी परिसर के मिलेंगे अच्छे दाम : जीडी ठाकुर

आबकारी एवं कराधान विभाग सिरमौर  के उपायुक्त जीडी ठाकुर ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में साइट विजिट के 2 दिन 5 व 6 सितम्बर तय हैं। वीरवार को मुम्बई समेत अन्य कुछ राज्यों की इच्छुक पार्टियां मौके पर परिसर का जायजा लेने गई हैं। कल तक यह सिलसिला जारी रहेगा। नीलामी से उम्मीद है कि टैक्नोमैक कंपनी परिसर के अच्छे दाम मिलेंगे।

Vijay