इंडियन टैक्नोमेक महाघोटाला: मुख्य आरोपी CMD नहीं हुआ अदालत में पेश

Sunday, Jun 23, 2019 - 12:47 PM (IST)

नाहन (साथी): इंडियन टैक्नोमेक महाघोटाले के मुख्य आरोपी कंपनी के सी.एम.डी. रहे राकेश शर्मा शनिवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश नहीं हुआ। उधर, महाघोटाले में फंसे कंपनी के 4 अन्य पदाधिकारियों की अदालत ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इन आरोपियों को भी 20 जुलाई को मुख्य आरोपी राकेश शर्मा के साथ पेश होने के आदेश सुनाए हैं। गौरतलब है कि चारों आरोपी कंपनी के विभिन्न पदों पर तैनात रहे हैं, जिन्हें सी.आई.डी. ने हिरासत में लेकर पूर्व में अदालत में पेश किया था। यह सभी आरोपी ज्यूडीशियल रिमांड के तहत सैंटर जेल नाहन में रखे गए हैं। 

हाईकोर्ट के आदेशों के बाद सी.आई.डी. की इस मामले में गठित एस.आई.टी. कंपनी के आरोपी निदेशकों व अन्य पदाधिकारियों को दबोचने के लिए शिकंजा कसे हैं, लेकिन मुख्य आरोपी राकेश शर्मा अभी सी.आई.डी. के हत्थे नहीं चढ़ा। बताया जाता है कि वह लम्बे अर्से से फरार है और विदेश में हो सकता है। राकेश शर्मा को दबोचने के लिए सी.आई.डी. अदालत से लुक आऊट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया को लेकर आदेश देने की गुहार पहले ही लगा चुकी है। सी.आई.डी. के अनुसार मुख्य आरोपी के दिल्ली स्थित आवास व अन्य ठिकानों पर अदालती नोटिस चस्पा किए जा चुके हैं। सी.आई.डी. के जिन कर्मियों ने नोटिस चस्पा किए हैं वो भी आज अदालत में पेश हुए हैं। सी.आई.डी. के मुताबिक 20 जुलाई को अदालत में अगर मुख्य आरोपी पेश होता है तो अलग बात है अन्यथा उसको भगौड़ा घोषित करने की कार्रवाई हो जाएगी।


 

Ekta