भारत के अच्छे संबंधों के लिए सेतु का कार्य कर रहे विदेशों में बसे भारतीय : नड्डा

Wednesday, Sep 26, 2018 - 08:33 PM (IST)

बिलासपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने अमेरिका के न्यूजर्सी में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गत 4 वर्षों में भारत में बड़ा बदलाव आया है। भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा है। अर्थव्यवस्था में खुलापन आया है, कारोबारी सुगमता बढ़ी है तथा देश की अर्थव्यवस्था ज्यादा प्रतिस्पर्धी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एक ऐसी व्यवस्था बना रही है जो विकासोन्मुख होने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त भी है। उन्होंने कहा कि देश में वर्ष 2013-14 तक थोक महंगाई दर 8.1 प्रतिशत थी लेकिन इन चार वर्षों में यह कम होकर .5 प्रतिशत रह गई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार वर्ष 2014 में 341 अरब डॉलर था जो आज 424 अरब डॉलर हो चुका है। चालू घाटा भी 5 प्रतिशत से कम 1.8 प्रतिशत ही रह गया है। कारोबारी सुगमता में जहां भारत वर्ष 2014 में दुनिया के 198 देशों में 134वें स्थान पर था, वहीं वर्ष 2017 में यह 100वें स्थान पर पहुंच गया है।

5 बड़ी बीमारियों से शीघ्र मुक्त होगा भारत
उन्होंने कहा कि विदेशों में बसे भारतीय जिन-जिन देशों में बसें हैं वहां की सरकार के साथ भारत के अच्छे संबंधों के लिए वे एक सेतु का कार्य कर रहे हैं। विदेशों में बसे भारतीयों ने पूरे विश्व में भारत के सांस्कृतिक, राजनैतिक व आर्थिक संबंधों को मजबूत करने में बेहतर योगदान दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच की गई आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा देगी। यह विश्व की सबसे बड़ी योजना है व इसके लाभार्थियों की संख्या मोटे तौर पर अमेरिका, कनाडा व मैक्सिको देशों की संयुक्त जनसंख्या के बराबर होगी। उन्होंने कहा कि 5 बड़ी बीमारियों तनाव, मधुमेह, मुख का कैंसर, स्तन कैंसर व गर्भाश्य ग्रीवा के कैंसर को रोकने के लिए भारत ने जांच, बचाव व प्रबंधन का कार्य शुरू कर दिया है। शीघ्र ही इन 5 बीमारियों से भारत मुक्त होगा।

Vijay