धर्मशाला में जल्द मिलेगी इंडियन पोस्ट पेमैंट बैंक की सुविधा

Thursday, Aug 02, 2018 - 09:32 AM (IST)

धर्मशाला : धर्मशाला में जल्द ही इंडियन पोस्ट पेमैंट बैंक की सुविधा मिलेगी। डाक विभाग के सौजन्य से अगस्त महीने में देश की लगभग 650 ब्रांच में यह सुविधा एक साथ लांच होगी। हालांकि अभी तक इसकी तिथि का निर्धारण नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक पेमैंट बैंक प्रत्येक खाताधारक से एक लाख रुपए तक की जमा राशि स्वीकार कर सकते हैं। कोई भी व्यक्ति या व्यावसायिक प्रतिष्ठान इसमें खाता खुलवा सकता है।

इसके अलावा इन्हें इंटरनैट बैंकिंग तथा कुछ अन्य विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने का अधिकार होता है। पेमैंट बैंक में बचत और चालू खाता खुलेगा। केंंद्रीयकृत व निजी बैंक की तरह डैबिट व कै्रडिट कार्ड इंटरनैट, मोबाइल बैंकिंग सभी प्रकार के बिल और टैक्स कलैक्शन व मनी ट्रांसफ र आदि सुविधाएं मिलेंगी। टैरटरी इंडियन पोस्ट पेमैंट बैंक के असिस्टैंट डायरैक्टर शुभम आशीष कपूर ने कहा कि धर्मशाला में जल्द ही इंडियन पोस्ट पेमैंट बैंक की सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी तक लॉचिंग की तिथि निर्धारित नहीं हुई है।
 

kirti