IMA ने किया सत्याग्रह, मोदी को भेजे ज्ञापन

Thursday, Nov 17, 2016 - 01:46 AM (IST)

सोलन: इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने बुधवार को सोलन में अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह किया। इस दौरान एसोसिएशन ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपायुक्त राकेश कंवर के माध्यम से प्रधानमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा। इस दौरान चिकित्सकों ने बैनर व तख्तियां लेकर शहर में शांति मार्च निकाला।


इसके बाद चिकित्सक उपायुक्त राकेश कंवर से मिले और उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। इस दौरान सोलन शहर के 50 से अधिक चिकित्सक मौजूद थे। इसके अलावा इंडियन मैडीकल एसोसिएशन सिरमौर का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधीश सिरमौर बीसी बडालिया से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपकर विभिन्न मांगें उठाईं।


ये हैं इंडियन मैडीकल एसोसिएशन की मांगें
-नैशनल मैडीकल कमीशन बिल-2016 के अनुसार मैडीकल कौंसिल ऑफ इंडिया व एक्ट 16-1-बी को हटाने, बिल से अनुसूची 4 को हटाया जाए।
-20 तरह के विभिन्न लाइसैंस व निरीक्षण (इंस्पैक्टर राज) को समाप्त किया जाए व एकल चिकित्सक क्लीनिक इस अधिनियम से बाहर हों।
-चिकित्सा केंद्र व चिकित्सकों पर हिंसक घटनाएं रोकने के लिए सुरक्षा अधिनियम लाया जाए।
-चिकित्सकों द्वारा आधुनिक एलोपैथी औषधियां लिखने पर रोक लगाई जाए।
-केवल लिंग जांच व कन्या भ्रूण हत्या करने वालों को ही दंडित किया जाए।