इंडियन आइडल फेम नितिन ने लगवाई वैक्सीन, कहा-सभी लगवाएं
punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 07:35 PM (IST)

चिंतपूर्णी (ब्यूरो): इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार ने मंगलवार को चिंतपूर्णी अस्पताल में वैक्सीन लगवाई। वैक्सीनेशन के बाद नितिन ने कहा कि कोरोना केस कम जरूर हुए हैं लेकिन महामारी अभी खत्म नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मास्क लगाए रखें और कोविड नियमों का पालन करें तथा सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने पंजाब केसरी से बातचीत में कहा कि इस महामारी से कई लोगों की जान चली गई है। इंडियन आइडल फेम ने कहा कि यह आपदा का दौर है और हमारे संस्कार भी यही कहते हैं कि एक-दूसरे की सहायता करें। एकता से ही हमने बड़ी-बड़ी बाधाएं पार की हैं। कोरोना को भी हराएंगे।