देश का सबसे लंबा दिल्ली-केलांग-लेह बस रूट बंद, जानिए वजह

Sunday, Sep 16, 2018 - 02:16 PM (IST)

केलांग: लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज देश के सबसे लंबे मार्ग दिल्ली-केलांग-लेह रूट पर बस सेवा बंद कर दी गई है। 24 मई को हरी झंडी दिखाकर इस लम्बे रूट पर बस सेवा की शुरूआत की थी। सैलानियों की सुविधा के लिए एच.आर.टी.सी. केलंग डिपो ने इस बस सेवा की शुरूआत वर्ष 2008 में की थी। 1072 किलोमीटर लंबे इस सफर के लिए सैलानियों को 1400 रुपए खर्च आ रहा था। इस सफर को पूरा करने में 36 घंटों का समय लग रहा था। देश के अन्य हिस्सों से लेह-लद्दाख जाने वाले सैलानियों के लिए यह बस सेवा बड़ी राहत थी। ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी को देखते हुए परिवहन निगम ने यह फैसला लिया है। 

केलांग डिपो के आर.एम. मंगल चंद मनेपा ने बताया कि मौसम को देखते हुए दिल्ली-केलंग-लेह बस सेवा को आज से बंद कर दिया गया है। मनेपा ने बताया कि अब लगभग 8 महीने बाद अगले वर्ष लेह मार्ग बहाल होने के बाद ही बस सेवा शुरू की जा सकेगी। हालांकि कुल्लू-काजा, कुल्लू-किलाड़ जैसे दुर्गम रूटों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा सुचारू चल रही है, लेकिन मौसम के चलते लेह बस सेवा को बंद कर दिया गया है। वहीं लेह के लिए अभी छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी लेकिन परिवहन निगम की बस बंद होने से लेहवासियों को टैक्सियों में भारी-भरकम किराया खर्च कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ेगा। 

Ekta