आजादी के 69 साल बाद इस गांव के लोगों को मिली ये सुविधा

Sunday, Mar 19, 2017 - 04:19 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): आजादी के 69 साल बाद मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर ने रविवार को सुंदरनगर से द्रोड़ाधार मंदिर तक चलने वाली एचआरटीसी की बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने माता चामुंडा हाटेश्वरी मंदिर में शीष नवाया और पूजा अर्चना की। उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सुंदरनगर को विरासत मे मिले भनवाड़ और मलोह पंचायतों में कांग्रेस ने अपने दौर में सड़कों का जाल फैला दिया है। उन्होंने कहा कि सड़कों को क्षेत्र की भाग्य रेखा कहा जाता है। कांग्रेस सरकार ने दोनों पंचायतों में सड़कों व घरद्वार तक बस सेवा की सुविधा उपलब्ध कर दी है। विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता पर पीने के पानी और स्वास्थ्य सहित शिक्षा के बेहतर प्रबंध किए हैं।


श्रद्धालुओं व कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को मिली सुविधा
भाजपा सरकार की अनदेखी से लटकी हुई पंजराला से फागलाधार सड़क को भी प्राथमिकता दी है। जिसकी केंद्र से सैद्धातिंक मंजूरी मिलते ही तीन माह में कार्य शुरू करने की योजना है। उन्होंने भनवाड़ में सामुदायिक भवन के कार्य के लिए 50 हजार, पंजराला सड़क को 50 हजार, कुवाल्सर सड़क को 50 हजार की राशि देने की घोषणा की है। इससे पूर्व मंदिर कमेटी के प्रधान ने बीते 40 सालों से समर्पण और सेवा की सराहना करते हुए इस सड़क निर्माण में लोगों द्वारा सहयोग करने का भी आभार जताया है। ठाकुर ने कहा कि मंदिर निर्माण से 40 साल बाद प्रदेश सरकार बस को लेकर यहां पहुंची है उसके लिए हम प्रदेश सरकार सहित सीपीएस सोहन लाल का आभार व्यक्त करते हैं। उसी दौरान भनवाड़ के देव वाला कामेश्वर विकास मंच के प्रधान रोशन लाल और सचिव गोपाल ने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं व कई गांवों के हजारों ग्रामीणों को सुविधा मिली है।