घटिया माल सप्लाई करने पर कंपनी पर होगी एफ.आई.आर. : कपूर

Monday, Jul 30, 2018 - 05:57 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत सहकारी डिपुओं को तेल वितरित करने वाली लोधवां की फैक्टरी के तेल की जांच की जाएगी। यह बयान खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री किशन कपूर ने दिया। वह इंदौरा में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि उक्त तेल वितरण कंपनी द्वारा कम भार व गुणवत्ता रहित तेल की सप्लाई की जा रही है, जिसकी जांच की जाएगी और किसी भी तरह के घटिया माल को सरकार स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व हाल ही में घटिया दाल सप्लाई करने वाली कंपनी की 2 हजार क्विंटल दालें कांगड़ा जिला से कंपनी को वापस की गई हैं और भविष्य में भी यदि किसी कंपनी ने घटिया माल सप्लाई किया तो उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी।


डिपो धारकों की सैलरी पर भी विचार किया जाएगा
वहीं डिपो धारकों को जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर मासिक सैलरी लगाने बारे सवाल पर जवाब में उन्होंने बताया कि फिलहाल वे विभाग को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के प्रयास कर रहे हैं और जब विभाग आर्थिक रूप से इस योग्य हो जाएगा तो निश्चित रूप से डिपो धारकों को सैलरी पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डिपो धारकों को प्रतिदिन 10 से 5 बजे तक डिपो को खुला रखना पड़ेगा और यह निर्णय उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए लिया गया है। इस अवसर पर उनके साथ विधायक रीता धीमान भी उपस्थित थीं।

Kuldeep