उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से नवाजा इंदौरा स्कूल

Sunday, Mar 24, 2019 - 05:26 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): शिक्षा खंड इंदौरा के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में खंड स्तरीय शिक्षा संवाद एवं जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन इंदौरा में किया गया। कार्यक्रम में खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार व खंड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अनिल कटोच ने संयुक्त रूप से बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल प्रबंधन को सम्मानित किया गया।

स्कूलों में नामांकन में आ रही निरंतर गिरावट पर जताई चिंता

कार्यक्रम के दौरान खंड स्रोत समन्वयक जसदेव सिंह ने शिक्षा संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला व राजकीय पाठशालाओं में नामांकन में आ रही निरंतर गिरावट को लेकर चिंतन किया गया। इस दौरान आए हुए जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्कूलों की समस्याएं भी कार्यक्रम में रखीं। कार्यक्रम के अंत में सत्र 2018-19 में सराहनीय कार्यों हेतु सम्मानित किया गया, जिसमें रा.प्रा.पा. राजा खासा, रियाली, मलाहड़ी, ढांगूपीर व सुघ को उत्कृष्ट पाठशाला प्रबंधन समिति सम्मान से नवाजा गया जबकि प्राथमिकोत्तर में इस श्रेणी में रा.मा.पा. सुरड़वां, रा. उच्च. पा. इंदपुर व रा.व.मा.पा. इंदौरा को उक्त सम्मान दिया गया।

उत्कृष्ट क्लस्टर अवार्ड से सम्मानित किए 5 स्कूल

इसके अतिरिक्त 5 क्लस्टर पाठशालाओं, जिनमें केंद्र ठाकुरद्वारा, सूरजपुर, गगवाल, मदोली छात्र एवं बाईं इंदौरियां को उत्कृष्ट क्लस्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी वर्ग में प्राथमिकोत्तर श्रेणी में इंदौरा, मोहटली व बसंतपुर को सम्मानित किया गया जबकि रा.प्रा.पा. टप्पा, हलेड़, सनौर, गुज्जर नाल व पराल को उत्कृष्ट रा.प्रा.पा. अवार्ड तथा रा.प्रा.पा. टिप्परी, पलाख, लोधवां, फ लाई व काठगढ़ को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर से.नि. प्रिंसीपल नलिनी शर्मा, सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला समन्वयक एवं डाईट प्रवक्ता डॉ. जोगिंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Vijay