अवैध खनन पर पुलिस व खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई

Monday, Feb 18, 2019 - 07:12 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): अवैध खनन के विरुद्ध खनन विभाग व पुलिस ने सोमवार को कड़ी कार्रवाई की है। जहां खनन अधिकारी नीरजकांत ने चक्की खड्ड व माजरा में धावा बोला तो वहीं पुलिस चौकी प्रभारी ढांगूपीर प्रभारी संजय शर्मा ने भी खणित माल अवैध रूप से ले जाने पर एक टिप्पर व ट्रैक्टर को पड़ा। खनन अधिकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चक्की खड्ड व माजरा क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा है। जिस पर चक्की खड्ड स्थित खन्नी में दबिश दी गई व मौका पर ही एक जे.सी.बी. को अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर 50 हजार रुपए नकद जुर्माना वसूल किया। वहीं पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत माजरा में भी खनन अधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने जैसे ही दबिश दी। अवैध खनन करने वाले व्यक्ति ने जे.सी.बी. को भगाने का प्रयास किया लेकिन विभाग की टीम ने उसे काबू कर मौका पर ही 50 हजार रुपए नकद जुर्माना वसूल किया।

वाहन जब्त करने की चेतावनी दी

पुलिस चौकी प्रभारी ढांगूपीर संजय शर्मा ने यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध रेलवे फाटक के निकट नाका लगाया हुआ था। इस दौरान खणित माल ले जाते हुए एक टिप्पर व एक ट्रैक्टर को रोका गया व एक्स फ ार्म दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन एक्स फार्म न होने की स्थिति में टिप्पर को 15 हजार रुपए व ट्रैक्टर को 4700 रुपए नकद जुर्माना किया गया। जबकि यातायात अधिनियम के तहत 5 चालान काटकर 1 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वहीं जहां खनन अधिकारी ने जे.सी.बी. मालिकों को भविष्य में अवैध खनन करते पाए जाने पर वाहन जब्त करने की चेतावनी दी।

 

Kuldeep