चुनावी समय मे पेट्रोल गैस की बढ़ती कीमते कांग्रेस के लिए वरदान

Friday, Nov 03, 2017 - 12:43 PM (IST)

सोलन (चिन्मय): चुनाव प्रचार के लिए राजनेताओं के पास महज 3 दिन और शेष बचे हैं । इसलिए वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के तूफानी दौरे कर ज्यादा से ज्यादामतदाताओं तक पहुंचने की जुगाड़ में लगे हैं। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी धनीराम शांडिल आज सोलन के बाजारों में अपने हक में वोट मांगते नजर आए कांग्रेस की माने तो चुनावी माहौल में मेहंगाई का बढ़ना उनके लिए वरदान साबित हो रहा है।

मोदी सरकार ने बहुत से सब्जबाग दिखाए
मेहंगाई को लेकर धनीराम शांडिल ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि  पहले नोटबन्दी से भारत की जनता परेशान थी उसके बाद जी एस टी से लेकिन यही नही अब पेट्रोल डीजल के दामों के साथ साथ गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी कर आम जनता के साथ साथ गृहणियों को भी परेशान कर दिया है। जिसके परिणाम उन्हें हिमाचल के चुनावों में भुगतने होंगे क्योंकि भारत की जनता को मोदी सरकार ने बहुत से सब्जबाग दिखाए लेकिन अब सब के समक्ष उनकी हकीकत खुद बयां हो रही है।