ब्यास का जलस्तर बढ़ा, रोमांच के इस खेल पर लगी पाबंदी

Thursday, Jun 29, 2017 - 12:52 AM (IST)

कुल्लू: घाटी के कई इलाकों में बार-बार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण ब्यास सहित अन्य नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, ऐसे में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है, वहीं जिलावासियों को खराब मौसम में नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है, साथ ही जिला प्रशासन ने ब्यास नदी में राफ्टिंग पर पाबंदी लगाई है। फिलहाल मौसम की स्थिति सामान्य होने तक पर्यटक अब राफ्टिंग का आनंद नहीं उठा पाएंगे। कुछ राफ्ट संचालकों की मानें तो बाहरी राज्य से आए पर्यटक राफ्ट संचालकों से ब्यास नदी में राफ्टिंग करवाने का बार-बार आग्रह कर रहे हैं लेकिन राफ्ट संचालक मौसम की स्थिति को देखते हुए खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। यही नहीं, कई पर्यटक राफ्टिंग करवाने का अधिक चार्ज देने के लिए तैयार हैं। 

राफ्ट संचालकों का व्यवसाय चौपट होने की कगार पर
इस साल समय से पहले ही मूसलाधार बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में राफ्ट संचालकों का व्यवसाय चौपट होने की कगार पर है। हालांकि अत्यधिक बारिश के चलते आधिकारिक तौर पर 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक राफ्टिंग पर पूरी तरह पाबंदी रहती है लेकिन इस साल समय से पहले ही मौसम खराब होने से राफ्ट संचालकों को ब्यास नदी में राफ्टिंग बंद करवानी पड़ रही है।