लाठीचार्ज मामले में आयोग के संज्ञान लेने से गद्दी समुदाय का मान-सम्मान बढ़ा

Saturday, Aug 11, 2018 - 10:05 PM (IST)

पालमपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा गद्दी समुदाय के खिलाफ की गई टिप्पणी पर धर्मशाला के नड्डी में गद्दी समुदाय द्वारा प्रदर्शन करने पर लाठीचार्ज मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा संज्ञान लेने पर एक ओर जहां गद्दी नेताओं ने खुशी जाहिर की है तो वहीं दूसरी ओर इस विषय को लेकर 1 माह के बाद फैसला होता है तो वीरभद्र सिंह तथा प्रशासन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने कही। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने एक समुदाय के प्रति गलत बयानबाजी की थी, जिसको लेकर धर्मशाला में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था लेकिन उसमें जिस तरह से वीरभद्र सिंह द्वारा हिटलरशाही का परिचय दिया गया, वह अपने आप में बहुत ही शर्मनाक बात है।

गद्दी समुदाय का बढ़ा मान-सम्मान
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही उन लोगों को न्याय मिलेगा जो इस घटनाक्रम में प्रताडि़त हुए थे। वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष त्रिलोक कपूर व भरमौर के विधायक जिया लाल ने कहा कि वीरभद्र सिंह द्वारा गद्दी समुदाय को प्रताडि़त किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आयोग द्वारा इस विषय पर संज्ञान लिया है, उससे गद्दी समुदाय का मान-सम्मान बढ़ा है।

Vijay