मैक्लोडगंज में महामहिम दलाईलामा के मुख्य मठ की बढ़ी सुरक्षा, जानिए क्यों

Tuesday, Jan 23, 2018 - 11:05 PM (IST)

धर्मशाला: बिहार के महाबोधि में मंदिर परिसर से जिंदा बम बरामद होने के बाद पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज में पुलिस व तिब्बती सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। मैक्लोडगंज में तैनात प्रदेश पुलिस टीम को उच्चाधिकारियों ने चौकस रहने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि महाबोधि में बम मिलने की सूचना के बाद मैक्लोडगंज में खुफिया एजैंसियां भी सक्रिय हो गई हैं तथा हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजैंसियों द्वारा दलाईलामा मठ को देखने आने वाले पर्यटकों पर भी नजर रखी जा रही है।

निर्वासित तिब्बती सरकार का मुख्यालय है मैक्लोडगंज
गौरतलब है कि मैक्लोडगंज में दलाईलामा का मुख्य मठ होने के साथ-साथ निर्वासित तिब्बती सरकार का मुख्यालय होने की वजह से सुरक्षा बढ़ाई गई है। हालांकि तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाईलामा एक महीने के प्रवास पर आजकल बोधगया में हैं लेकिन निर्वासित तिब्बत की सरकार होने व यहां पर आने वाले विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने इस बात की पुष्टि की है।