बढ़ा हुआ तो एक तरफ, 5 माह से वेतन को तरसे कम्प्यूटर शिक्षक

Sunday, Nov 12, 2017 - 11:30 PM (IST)

शिमला: प्रदेश में कम्प्यूटर शिक्षकों का बीते जुलाई माह से वेतन पैंडिंग है। हालांकि बीते सितम्बर माह में सरकार ने इनके वेतन में बढ़ौतरी भी की थी लेकिन शिक्षकों का कहना है कि अभी तक सैंकड़ों शिक्षकों को बीते जुलाई माह का वेतन भी नहीं दिया गया है। शिक्षकों का 4 माह का वेतन पैंडिंग हैं। शिक्षकों का कहना है कि कंपनी एक माह का वेतन जारी करती है तो बाकी महीनों का वेतन पैंडिंग रखती है। वेतन न मिलने से शिक्षकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है व आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। हालांकि अक्तूबर माह का वेतन शिक्षकों को बढ़ा हुआ दिया जाएगा लेकि न जिस रफ्तार से इनके बिल क्लीयर किए जा रहें हैं, ऐसे में इन्हें अगले वर्ष ही अक्तूबर माह का वेतन मिलेगा। बता दें कि ये शिक्षक नायलेट कंपनी के माध्यम से स्कूलों में सेवाएं दे रहें हैं।

क्या कहता है शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग की मानें तो स्कूलों से कम्प्यूटर शिक्षकों की हाजिरी समय पर नहीं भेजी जा रही है, ऐसे में इनके वेतन रुक जाते हैं। शिक्षा विभाग ने हर महीने क ी 1 तारीख को शिक्षकों की हाजिरी भेजने को कहा है लेकिन स्कूल मुखिया समय पर शिक्षकों की हाजिरी नहीं भेज रहे हैं। इस कारण स्कूलों में शिक्षकों का वेतन पैंडिंग रहता है। सूत्रों की मानें तो हर जिला में लगभग 200 से ज्यादा स्कूलों की हाजिरी समय पर नहीं भेजी जाती है।