खरीफ फसल का MSP बढ़ाया जाना किसानों के लिए नई आजादी : शांता

Wednesday, Jul 04, 2018 - 10:45 PM (IST)

पालमपुर: किसानों के लिए खरीफ फसल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने को शांता कुमार ने किसानों के लिए नई आजादी करार दिया है। शांता कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता के 70 वर्ष के पश्चात भी देश का अन्नदाता आत्महत्या जैसे पग उठाने पर विवश हो रहा था। ऐसे में केंद्र सरकार का यह निर्णय न केवल ऐतिहासिक है, अपितु साहसिक भी है। शांता कुमार ने कहा कि अन्य प्रदेश सरकारें भी केंद्र सरकार के इस निर्णय का अनुसरण करते हुए अपने राज्य में इसे पूर्णत: लागू करें।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है, ऐसे में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य डेढ़ गुना करना इसी दिशा में एक बड़ा पग है। उन्होंने कहा कि अब तक देश में लाखों किसान गरीबी से आहत होकर आत्महत्या कर चुके हैं, ऐसे में सरकार का यह निर्णय किसानों को नया जीवन प्रदान करने का कार्य करेगा।

Vijay