सीमेंट के उत्पादन होने के बावजूद सीमेंट के दाम में 10 रुपए की बढ़ौतरी होने से जनता की कमर टूटी

Thursday, Oct 14, 2021 - 12:39 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : विधायक पवन काजल ने कहा कि भाजपा सरकार विधानसभा उपचुनाव में महंगाई और बेरोजगारी, विकास के मुद्दों पर हार का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में सीमेंट के उत्पादन होने के बावजूद सीमेंट के दाम में 10 रुपए की बढ़ौतरी होने से जनता की कमर टूट चुकी है। भाजपा शासन में पेट्रोल 100 रुपए का हो चुका है। सरसों का तेल 200 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। पूर्व कांग्रेस सरकार कार्यकाल में सरकारी डिपो में मिलने वाला सस्ता राशन के दाम आसमान को छोड़ रहे हैं। भाजपा सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को खत्म कर उसका दाम एक हजार से ज्यादा कर गरीब वर्ग के सारे बजट को गड़बड़ा दिया है। भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों के बजाय क्षेत्रवाद, धर्म और जातिवाद के नाम पर लोगों को बांटकर एक बार फि र झूठा समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है। लेकिन लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी से फ तेहपुर विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ दल की हार तय है।

काजल बुधवार को यंग क्लब कोहाला द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह दौरान बोल रहे थे। काजल ने कहा कि मटौर से कोहाला तक सड़क के विस्तारीकरण पर 2 करोड़ 55 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है और लगभग डेढ करोड रुपए की लागत से कोहाला मंदल को जोडने के लिए पुल का निर्माण कार्य विधायक प्राथमिकता योजना के आधार प्रगति पर है। उन्होंने गांव में खेल मैदान बनाने के लिए विधायक प्राथमिकता के तहत 15 लाख रुपए और पंचायत को विकास कार्यों के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। काजल ने युवा क्लब को 11 हजार भी स्वीकृत किए। प्रतियोगिता में बलधर की टीम विजेता और उपविजेता जमानाबाद रही। इस मौके पर प्रधान बलवंत, उपप्रधान मोहिंद्र सिंह ने गांव की सड़क के विस्तारीकरण और खड्ड पर पुल के कार्य का निर्माण युद्धस्तर पर शुरू करवाने के लिए विधायक पवन काजल का आभार जताया। प्रधान महेंद्र ने गांव में खेल मैदान के लिए धन की मांग रखी।

Content Writer

prashant sharma