Income Tax ने बैंक खातों में आय जमा करवाने वालों को जारी किया फरमान

Tuesday, Mar 28, 2017 - 04:52 PM (IST)

ऊना: आयकर विभाग ने नोटबंदी की अवधि के दौरान रूटीन से हटकर अत्यधिक कैश बैंक खातों में जमा करवाने वालों को खुद ही अपनी वास्तविक आय को घोषित करने का आह्वान किया है। सोमवार को ऊना मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में आयकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर एनआर कपूर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 150 व्यक्तियों, फर्मों को आयकर विभाग ने नोटबंदी के दौरान 8 नवंबर से 30 दिसंबर, 2016 की अवधि के दौरान रूटीन से कहीं ज्यादा कैश बैंक खातों में जमा करवाने पर नोटिस जारी किए थे।


नोटों को भारी मात्रा में बैंक खातों में करवाया था जमा
इन व्यक्तियों व फर्मो ने 500 व 1000 रुपए के लीगल टेंडर केंसिल हुए नोटों को भारी मात्रा में बैंक खातों में जमा करवाया था। उन्होंने सभी को सचेत करते हुए 31 मार्च तक पीएम गरीब कल्याण योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। इस अवसर पर आयकर अधिकारी विनोद कुमार,एसडी वशिष्ट, एचएन चीटू, रविंद्र शर्मा, नवनीत, नितिश जैन, शिव लट्ठ, विकेश चैतल, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित प्रमुख व्यापारी उपस्थित थे।