पांवटा साहिब : मैनकाइंड फार्मा कंपनी में आयकर विभाग का छापा, जानिए क्यों हुई कार्रवाई

Thursday, May 11, 2023 - 05:51 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): आयकर विभाग ने क्षेत्र में मैनकाइंड फार्मा के परिसरों पर छापेमारी की है। इसके बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार फार्मा कंपनी पर टैक्स चोरी के आरोपों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल आयकर विभाग ने मैनकाइंड फार्मा के पांवटा साहिब में कंपनी के परिसरों की तलाशी और दस्तावेजों की जांच की, साथ ही लोगों से पूछताछ भी की। कंपनी के शेयर स्टॉक मार्कीट में 2 दिन पहले ही लिस्ट हुए थे। मैनकाइंड फार्मा के शेयर आईपीओ के बाद 9 मई को स्टॉक मार्कीट में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के पहले दिन कंपनी के शेयरों में 32.40 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई थी और शेयर 1430 रुपए पर बंद हुए। वर्तमान में मैनकाइंड फार्मा का मार्कीट कैप 57045.80 करोड़ रुपए है। लिस्टिंग के दिन कंपनी के 12 लाख शेयर बीएसई पर और एनएसई पर 3.31 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ था।

मैनकाइंड फार्मा विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों और उपभोक्ता स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों में फार्मास्यूटिकल फॉर्मूलेशन की विविध श्रेणी के विकास, निर्माण और विपणन में काम करती है। कंपनी के 2 प्रमुख उत्पाद मैनफोर्स कंडोम और प्रेगा न्यूज काफी प्रचलित हैं। मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 3 दिनों के लिए खुला था। इस आईपीओ का प्राइस ब्रैकेट 1026 से 1080 रुपए प्रति शेयर और लॉट साइज 13 शेयर था। कंपनी ने आईपीओ में अधिकतम लॉट साइज 14 (182 शेयर) रखा था।

जानकारी के अनुसार आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था, जिसमें 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयरों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने आईपीओ के ऑफर साइज का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीच्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी हाई नैटवर्थ व्यक्तियों के लिए और 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया था। लिहाजा वीरवार सुबह के समय अचानक आयकर विभाग की टीम ने कंपनी परिसर में दस्तक दी, जिसके बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम देर शाम तक जांच में जुटी हुई थी।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay