Watch Video : पांवटा में नामी कारोबारी के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे, कब्जे में लिया रिकॉर्ड

Thursday, Feb 15, 2018 - 10:07 PM (IST)

पांवटा साहिब: आयकर विभाग की हिमाचल टीम ने वीरवार को पांवटा के रियल एस्टेट व खनन कारोबारी के 4 ठिकानों पर छापा मारा। विभाग की इस कार्रवाई से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की इस टीम में सिरमौर, शिमला व सोलन जिला के अधिकारी थे। विभाग ने इस छापेमारी में स्टोन क्रशर व रियल एस्टेट से सम्बन्धित कई दस्तावेजों को खंगाला और कब्जे में लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांवटा के इस नामी कारोबारी के 3-4 स्टोन क्रशर हैं जिसमें से एक क्रशर उसने अपनी पत्नी के नाम से चला रखा है। इसके अलावा उसाका रियल एस्टेट का भी कारोबार है। उसने 18 स्वतंत्र घर (कॉटेज) भी बनाकर बेचे हैं।

आयकर विभाग की काफी समय से थी नजर
हैरानी की बात यह है कि इतना बड़ा कारोबार होने के बावजूद वह टैक्स काफी कम भर रहा था। आयकर विभाग की उस पर पिछले काफी समय से नजर थी। वीरवार को विभाग की टीम ने उक्त कारोबारी के घर के अलावा ऑफिस व अन्य 2 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की और दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। इस छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर या बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं थी। स्टोन क्रशर के स्टॉक से सम्बन्धित व रियल एस्टेट से सम्बन्धित दस्तावेजों को कब्जे में लिया गया। विभाग की यह कार्रवाई देर शाम तक चलती रही। टीम ने इस दौरान एस.सी. चंदेल के घर पर भी छानबीन की। पांवटा साहिब में आयकर विभाग की रेड से व्यापारियों में खलबली मची हुई है।