चुनाव में उतरे प्रत्याशियों को आयकर विभाग के नोटिस जारी, जानिए क्यों

Thursday, Nov 16, 2017 - 12:22 AM (IST)

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों द्वारा संपत्ति संबंधी हल्फनामे दाखिल किए जाने के बाद अब आयकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पंचकूला स्थित आयकर के इंवैस्टीगेशन विभाग (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) द्वारा लगभग 150 से अधिक प्रत्याशियों को पिछले 5 वर्षों से हिसाब सहित बैंक खातों की जानकारी, बैंक डिपोजिट व सालाना स्टेटमैंट सहित कार्यालय में हाजिर होने के नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में तय समय में हाजिर न होने पर 10 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। 

हल्फनामे में दर्शाई संपत्ति बारे छानबीन करेगा विभाग
आयकर विभाग ने राजनीतिज्ञों पर शिकंजा कसने व बड़े स्तर पर छानबीन करने के संकेत भी दिए हैं। इस बारे में पंचकूला स्थित अतिरिक्त आयकर आयुक्त (छानबीन) मुनीष सरीन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रत्याशियों के हल्फनामे में दर्शाई कई संपत्ति बारे विभाग छानबीन करेगा। उन्होंने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक दौर में है तथा चुनाव आयोग द्वारा 6 माह की तय सीमा के भीतर सारी जांच संबंधी रिपोर्ट चुनाव आयोग को प्रस्तुत कर दी जाएगी।