यहां आयकर विभाग के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, वसूले 18 करोड़

Wednesday, Oct 04, 2017 - 04:47 PM (IST)

कालाअंब (नाहन): नाहन औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बुधवार को आयकर विभाग के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सूत्रों के अनुसार कालाअंब के दो उद्योग घराने आशा टेक्रोलॉजी त्रिलोकपुर रोड कालाअंब व इलेक्ट्रेबल इंटरनैशनल सुकेती रोड पिछले कई सालों से कर चोरी करते आ रहे थे। इतना ही नहीं दोनों अपने उद्योग से मुनाफा कमा कर उद्योग में ताला लगाकर फरार भी हो चुके थे। वहीं दोनों घराने विभाग के द्वारा डिफाल्टर घोषित किए जा चुके थे।


कालाअंब में कई और ऐसे डिफाल्टरों की संपत्ति की जा सकती है कुर्क 
कर न मिलने की सूरत में आशा टेक्रोलॉजी की करीब 14 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। इलेक्ट्रेबल इंटरनैशनल से करीब 4 करोड़ 50 लाख की संपत्ति को कुर्क किया गया है। साथ ही विभाग ने बताया कि आने वाले समय में कालाअंब में कई और ऐसे डिफाल्टर है जिनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है। हालाकि अभी नामों का खुलासा नहीं किया जा सकता। विभाग की इस बड़ी कामयाबी से लोगों में उथल-पुथल देखी गई। साथ ही विभाग की त्यौहारों पर भी लोगों की खरीद-फरोख्त पर पैनी नजर है।