आय से अधिक संपत्ति मामले में वीरभद्र और प्रतिभा ने जमानत की लगाई अर्जी

Monday, May 22, 2017 - 01:37 PM (IST)

दिल्ली/शिमला: आय से अधिक संपत्ति मामले में हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह ने जमानत के लिए याचिका दायर की है। कोर्ट ने सीबीआई को जवाब देने के लिए नोटिस दिया है, जिस पर उसने कोर्ट से समय मांगा है। अब इस मामले पर 29 मई को सुनवाई होगी जिसमें सीबीआई को कोर्ट में जवाब देना होगा। कोर्ट ने वीरभद्र और अन्य को चार्जशीट की कॉपी भी मुहैया करवा दी है। 


जानिए पूरा मामला
सी.बी.आई. का आरोप पत्र 500 से अधिक पन्नो का है जिसमें दावा किया गया है कि वीरभद्र ने करीब 10 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति संचित की जो कि उनके केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल के दौरान उनकी कुल आय से 192 फीसदी अधिक है। आई.पी.सी. की धाराएं 109 (उकसाने) और 465 (फर्जीवाड़ा के लिए सजा) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दंडनीय अपराधों को लेकर वीरभद्र सिंह और 8 अन्य के खिलाफ दाखिल रिपोर्ट में 225 गवाहों और 442 दस्तावेजों का जिक्र है। रिपोर्ट में आरोपी एल.आई.सी. एजैंट आनंद चौहान भी नामजद है जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। चौहान को धन शोधन से जुड़े एक अलग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल 9 जुलाई को गिरफ्तार किया था। यह विषय उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय को हस्तांतरित कर दिया था जिसने 6 अप्रैल, 2016 को सी.बी.आई. को वीरभद्र को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया था और उन्हें जांच में शामिल होने का आदेश दिया था।