आय से अधिक संपत्ति मामला: CBI ने वीरभद्र को उपलब्ध नहीं करवाए डॉक्यूमेंट, 31 तक टली सुनवाई

Wednesday, Aug 30, 2017 - 12:28 PM (IST)

दिल्ली/शिमला: आय से अधिक संपत्ति मामले में हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पत्नी प्रतिभा सिंह सहित बुधवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में मामले की सुनवाई 31 अक्तूबर तक टल गई है। सीबीआई की दलील थी कि जांच अधिकारी कोर्ट में उपस्थित नहीं है ऐसे में कागजात हैंडओवर नहीं किए जा सकते। इसके चलते कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 31 अक्तूबर को होगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पिछली 28 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान वीरभद्र सिंह पत्नी प्रतिभा सिंह सहित सात अन्य ने आवेदन दायर करके आरोप पत्र के साथ-साथ कुछ अन्य कागजात मांगे थे। कोर्ट ने इस दौरान जहां सीबीआई द्वारा दायर की गई चार्जशीट के दस्तावेजों की पड़ताल की, वहीं वकीलों द्वारा पेश की गई दलीलों के बाद मामले की सुनवाई 30 अगस्त के लिए निर्धारित की थी।  


यह है पूरा मामला 
जाहिर है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में वीरभद्र सिंह पर सीबीआई और ईडी ने सिंतबर 2015 में मामला दर्ज किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री के सभी रिहायशी ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई थी। सीबीआई ने मामले में चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा था कि वीरभद्र ने अपनी आय से 192 प्रतिशत ज्‍यादा संपत्ति जमा की। इस मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर की है। ईडी इस मामले में जांच कर रही है।