कालेज में एडमिशन लेने जा रही युवती के साथ हुआ हादसा, लोगों ने ऐसे बचाई जान

Thursday, Jun 22, 2017 - 01:07 AM (IST)

धर्मशाला: इसे नगर निगम की कोताही मानें या लोगों का सफाई अभियान के प्रति उदासीन रवैया, जिसके चलते एक लड़की की जान पर बन आई। हुआ यूं कि बुधवार दोपहर को बारिश के कारण कालेज के समीप का नाला इस तरह उफान में आया कि पानी पुली के ऊपर से गुजरने लगा। उसी दौरान एक लड़की कालेज में एडमिशन लेने के लिए जा रही थी। जब वह कालेज के आडिटोरियम के समीप बनी पुली के ऊपर से गुजरने लगी तो पानी के बहाव में फंस गई। लोगों के अनुसार उक्त नाले में कूड़ा-कर्कट इतना ज्यादा मात्रा में फंस गया कि एक दम से पानी ने अपना रास्ता बदल लिया, जिसकी चपेट में वह लड़की आ गई। गनीमत रही कि हादसे वाली जगह लोगों की आवाजाही होने के चलते उक्त लड़की को समय रहते पानी के बहाव से बचा लिया गया।



हम नहीं सुधरेंगे
यहां यह बात सोचने पर मजबूर करती है कि एक ओर नगर निगम द्वारा करोड़ों रुपए शहर को सुंदर बनाने के लिए खर्च किए जा रहे हैं, वहीं गत वर्ष से लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके लोगों द्वारा कूड़ा-कर्कट डस्टबिनों में न डालकर खुले में या नदी-नालों में फैंक कर इस अभियान को ठेंगा दिखाया जा रहा है।