नदी में खेलने गए बालक के साथ हुआ हादसा, मिली दर्दनाक मौत

Tuesday, Jul 18, 2017 - 05:22 PM (IST)

अम्ब: क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते स्वां नदी में आए पानी के तेज बहाव में बहने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक का शव घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्वां नदी के तट पर बरामद हुआ। सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गत दिवस अभिषेक (14) पुत्र मोहिन्द्र चंद शर्मा निवासी अंदौरा अप्पर साइकिल पर अपने चाचा के लड़के सूर्यांश (7) पुत्र कुलदीप कुमार के साथ खेलने के लिए स्वां नदी में गया था। इस दौरान ऊपर के क्षेत्र में हुई भारी बरसात के चलते स्वां में पानी का तेज बहाव आ गया और अभिषेक साइकिल सहित पानी में बह गया जबकि सूर्यांश बाल-बाल बच गया। घटना से खौफजदा सूर्यांश घर पर आकर कभी बता रहा था कि वह गगरेट चला गया है और कभी बता रहा था कि वह पानी में बह गया है। 

झाडिय़ों व रेत में फंसा मिला शव
ग्राम पंचायत प्रधान नरेश कुमार ने बताया कि घटना का पता चलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। यहां तक कि देर रात तक उसे ढंूढने का प्रयास किया गया। मंगलवार सुबह चल रहे सर्च अभियान के दौरान लड़के का शव ग्राम पंचायत अंदौरा लोअर क्षेत्र में पड़ती स्वां के एक तट पर झाडिय़ों व रेत में फंसा मिला। बताया जा रहा है कि अभिषेक आठवीं कक्षा का छात्र था। डी.एस.पी. अम्ब धर्म चंद वर्मा का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके का मुआयना कर तथा शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।