नूरपुर-जालंधर मार्ग पर बाइक सवार के साथ हादसा, गंभीर हालत में अमृतसर रैफर

Thursday, Nov 16, 2017 - 10:16 PM (IST)

इंदौरा (अजीज खादिम): नूरपुर-कंडवाल-भदरोया-जालंधर मार्ग पर बजरी से भरा एक ट्रक पलट जाने से रास्ता बाधित हो गया। हादसा बुधवार रात लगभग 12 बजे का बताया जा रहा है। यह ट्रक जालंधर जा रहा था। दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया और उसे कोई बड़ी चोट नहीं आई है। ट्रक (पी.बी. 06के-2887) के चालक ने बताया कि ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना घटित हुई। वहीं रात को ही एक बाइक सवार उस पलटे हुए ट्रक से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल पठानकोट में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया जहां से उसे गंभीर हालत में अमृतसर रैफर कर दिया गया है। 

पठानकोट से घर जा रहा था युवक
घायल युवक नरेश कुमार पुत्र बेली राम निवासी डैंकवां तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा का रहने वाला है। युवक पठानकोट से अपने घर डैंकवां के लिए जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही कंडवाल पुलिस चौकी प्रभारी रूप लाल अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी। वहीं कंडवाल पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने वाहनों को भदरोया गांव में डाइवर्ट कर यातायात को सुचारू किया। एस.डी.पी.ओ. नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।