NH-88 पर हादसा : तेज रफ्तार बाइक पैरापिट से टकराई, 2 गंभीर घायल

Friday, Feb 09, 2018 - 11:49 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज): ज्वालामुखी-नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग 88 पर बानूए दा खुह गांव में शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक के सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकरा गई, जिससे 2 युवक बुरी तरह घायल हो गए जबकि एक अन्य युवक को हल्की चोटें आईं हैं। मिली जानकारी के अनुसार बाइक (नंबर-एच.पी. 36बी-0856) पर सवार 3 युवक साहिल (19), रवि (20) व वीरेंन्द्र (21) ज्वालामुखी से नादौन की ओर जा रहे थे कि रास्ते में बाइक चालक साहिल बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक पैरापिट से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से पैरापिट भी टूट गया और न ही बाइक सवारों ने हैल्मेट पहना हुआ था जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। 

2 घायल युवक टांडा अस्पताल रैफर 
हादसे में साहिल व रवि को गंभीर चोटें आई हैं जिन्हें ज्वालामुखी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मैडीकल कालेज भेज दिया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर यातायात प्रभारी ए.एस.आई. रवि शर्मा व मुख्य आरक्षी नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे व उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों व अन्य लोगों के बयान दर्ज किए व घायलों को टांडा भिजवाया। डी.एस.पी.ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने हादसे की पुष्टिï करते हुए बताया कि पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।