एन.एच.-21 पर हादसा : 100 फुट गहरी खाई में लुढ़की कार, युवक-युवती घायल

Sunday, Aug 05, 2018 - 09:49 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे-21 पर सलापड़ में पर्यटकों की कार करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार युवक और युवती बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगो की सहायता से इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को कार (पी.बी. 30 क्यू-9189) करीब 100 फुट गहरी खाई में लुढ़क गई, जिसमें सवार युवक-युवती घायल हो गए। बताया जा रहा है कि युवक और युवती मनाली से चंडीगढ़ जा रहे थे कि उसी दौरान नैशनल हाईवे-21 पर सलापड़ में कार गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान प्रदीप सिंह (26) पुत्र सरदार अग्रेज सिंह पुलिस को-ऑप्रेटिव सोसायटी चंडीगढ़ सैक्टर-51 व युवती गुनप्रीत कौर (21) पुत्री हरिंदर सिंह सैक्टर-44 चंडीगढ़ के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने खाई में उतकर सड़क तक पहुंचाए घायल
कार के गहरी खाई में लुढ़कने के बाद स्थानीय लोगों ने खाई में उतरकर दोनों घायलों को सड़क तक पहुंचा। वहीं दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही सलापड़ पुलिस चौकी के जवानों ने मौके पर पहुंच कर  घायलों को सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया। डी.एस.पी. सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने बताया कि सलापड़ में कार के खाई में गिरने से कार सवार युवक व युवती को चोटें आईं हैं, जिनका इलाज सुंदरनगर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Vijay